भारी बारिश से जूझ रहे देश के कई राज्यों को बरसात से आज भी राहत नहीं मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदलने जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 270 किलोमीटर, गोपालपुर (ओडिशा) से 210 किलोमीटर और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 370 किलोमीटर दूर स्थित है।मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि तटीय आंध्र प्रदेश में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना भी जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में आज भारी बारिश के आसार है। यहां के उत्तरी भागों में 9-10 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग ने 8-9 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। गंगीय पश्चिमी बंगाल में 9-10 सितंबर को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है जो 12 सितंबर तक जारी रहेगी । इसके अलावा 10-11 सितंबर को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। वहीं 9 और 12 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकत है।मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके लेकर आईएमडी ने राज्य के पांच जिलों में 'रेड अलर्ट' घोषित किया है। इन जिलों के कई हिस्सों में पहले से ही बारिश हो रही है।साथ ही मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।