अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

आईएमडी ने इन राज्यों में भारी बारिश का लगाया अनुमान, यहां अलर्ट जारी

02:19 PM Sep 09, 2024 IST | editor1
Advertisement

भारी बारिश से जूझ रहे देश के कई राज्‍यों को बरसात से आज भी राहत नहीं मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदलने जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Advertisement

Advertisement

आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 270 किलोमीटर, गोपालपुर (ओडिशा) से 210 किलोमीटर और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 370 किलोमीटर दूर स्थित है।

Advertisement

Advertisement

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि तटीय आंध्र प्रदेश में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है और कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना भी जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में आज भारी बारिश के आसार है। यहां के उत्तरी भागों में 9-10 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने 8-9 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है। गंगीय पश्चिमी बंगाल में 9-10 सितंबर को हल्की से मध्यम वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है जो 12 सितंबर तक जारी रहेगी ।

इसके अलावा 10-11 सितंबर को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। वहीं 9 और 12 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकत है।

मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके लेकर आईएमडी ने राज्य के पांच जिलों में 'रेड अलर्ट' घोषित किया है। इन जिलों के कई हिस्सों में पहले से ही बारिश हो रही है।साथ ही मछुआरों को 11 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article