दिल्ली में विदेश से आई दो लड़कियों से रिक्शे वाले ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल , वीडियो देख भारतीयों का फूटा गुस्सा
भारत ने कहा जाता है अतिथि देवो भव:' । यह सिद्धांत भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है और इसी सोच के तहत भारत में पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाता है।
वही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां दिल्ली के एक रिक्शा वाले ने विदेश से आई दो लड़कियों को ठग लिया। यह घटना जामा मस्जिद से लाल किला तक की यात्रा से जुड़ी है। विदेशी लड़कियों ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो हाल ही में भारत घूमने आई थीं। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि दिल्ली घूमते समय कैसे एक रिक्शावाले ने उनके साथ स्कैम किया।उनके मुताबिक, रिक्शावाले ने पहले 100 रुपये में जामा मस्जिद से लाल किला ले जाने की बात कही, लेकिन बाद में 6000 रुपयों की डिमांड करने लगा।
सिल्विया का कहना है कि न चाहते हुए भी उन्हें रिक्शा चालक को पैसे देने पड़े
। उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि वह स्थानीय चालकों का समर्थन करती हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं की वजह से वह Uber जैसी सेवाओं को प्राथमिकता देना ज्यादा सेफ मानती हैं।
https://www.instagram.com/reel/C94u0vnvloo/?igsh=eWljZmNqY2V0eGJl