मध्य प्रदेश में कर्ज में डूबे पिता ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, नदी में छलांग लगाकर किया सुसाइड
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कर्ज में डूबे एक पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । त्योंथर से 20 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश में एक बच्चे का शव बरामद हुआ है।
दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। आत्महत्या का कारण कर्ज को बताया जा रहा है।
जानकारी मे आया है की कर्ज में डूबे युवक सुनील मांझी ने बीती रात अपने दो मासूम बच्चे चार वर्षीय पुष्पराज और 5 वर्षीय बेटी पुष्पा के साथ पुल से टमस नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची और उन्होंने शव की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई ।
सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में त्योंथर से 20 किलोमीटर दूर यूपी में एक बच्चे का शव बरामद हुआ। शेष दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। आत्महत्या की वजह कर्ज को बताया जा रहा है। मृतक ने मार्च माह में लोन लेकर अपना एक पिकअप वाहन खरीदा था।
बताया जा रहा है कि राजापुर पुल में पहले भी कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। प्रशासन की लापरवाही इसमें सामने आई है। पुल पर ना ही कोई बिजली की व्यवस्था है और नहीं कोई सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई है।