ऋषिकेश बस अड्डे में पहले रात भर जमकर पी शराब फिर दूसरे दिन कंडक्टर की सुबह मिली खून से लथपथ लाश, जाने पूरा मामला
ऋषिकेश में संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर कंडक्टर की खून से लथपथ लाश मिली है जिसके बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद कंडक्टर के शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।रविवार सुबह यह मामला सामने आया।
पुलिस इस मामले को संदिग्ध बता रही है। कंडक्टर रात में बस मालिक के साथ होने की सूचना भी मिली है। बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल का कहना है कि यह मामला सामने आया है कि कंडक्टर ने बस मालिक और चालक के साथ रात भर शराब पी थी।
इसके बाद कंडक्टर बस की छत पर सोने चला गया घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा फुटेज को भी निकाला जा रहा है। कंडक्टर की पहचान भगत सिंह भंडारी निवासी लंबगांव टिहरी के रूप में हुई है।
कंडक्टर की लाश मिलने के बाद पुलिस अब इसे हर एंगल से जांच रही है। सीसीटीवी भी फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन भी किया गया है।