राजस्थान के सीकर जिले में एक मंदिर के बाबा पर बलात्कार करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने जिले के उद्योग नगर थाने में बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बाबा ने पीड़िता को तंत्र विद्या से परिवार की समस्याओं को दूर करने का झांसा दिया।इस बहाने से युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका बालात्कार किया। आरोप ये भी है कि बाबा ने पीड़िता को इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।इंडिया टुडे से जुड़े सुशील कुमार जोशी की रिपोर्ट के अनुसार, इस अपराध का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। इस मामले में बाबा के साथ उसके ड्राइवर पर भी आरोप लगे हैं। आरोप के अनुसार, दोनों ने मिलकर धमकी दी कि यदि पीड़िता इस बारे में किसी को बताती है तो उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप है।बालकनाथ सीकर जिले के खेड़ी दातुंजला इलाके के क्षेत्रपाल मंदिर का बाबा है। बालकनाथ समेत 2 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक अजीत पाल को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट में बाबा बालकनाथ का नाम है जो खेड़ी दांतुजला लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उनके पास सीओ सिटी के ऑफिस से ये फाइल आई है। और वह इस मामले की जांच शुरू कर रहे हैं।शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ महीने पहले पीड़िता मंदिर में पूजा करने आई थी। यहीं उनकी मुलाकात राजेश नाम के एक युवक से हुई। राजेश ने ही युवती को बाबा बालकनाथ से मिलवाया। आरोप है कि बाबा ने पीड़िता को प्रसाद दिया और कहा कि इस प्रसाद से युवती का कल्याण हो जाएगा।वहीं यह भी आरोप है कि बाद में गांव छोड़ने के बहाने पीड़िता को गाड़ी में बैठा लिया गया। पीड़िता ने बताया कि गाड़ी में उन्हें पेड़ा खाने को दिया गया, जिसे खाते ही वो बेसुध हो गईं। FIR के मुताबिक, आरोपी बाबा ने पीड़िता को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया और फिर तीन बार दुष्कर्म किया। इस दौरान ड्राइवर योगेश ने वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता ने बताया कि बाबा और उसके सहयोगी, युवती को फिर से अपने पास बुलाने लगे। और ऐसा ना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे।रिपोर्ट है कि पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।राजस्थान के सीकर जिले में कार में रोमांस कर रहे बाबा बालकनाथ पर पुलिस ने रेप की FIR दर्ज की।पीड़िता का आरोप है कि बाबा ने तंत्र-मंत्र के सहारे परेशानियां दूर करने का भरोसा देकर इज्जत लूटता रहा । कब समझेगी जनता 🤦🤦 pic.twitter.com/Uwoq7UCpS6— Rationality 😎😎 (@rationalguy777) October 20, 2024