उत्तराखंड में 7 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला फिर उसके ताऊ ने बचाई ऐसे जान
पौड़ी विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने सुबह 7:00 जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है इसके बाद उसके ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया।
कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है।
शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन 4 साल की माही शौचालय के लिए गए थे तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। पिता मोहन सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं और उसे वक्त वह घर पर नहीं थे। मोहन सिंह का शौचालय नहीं है। इसलिए वह शौच करने के लिए घर से बाहर जाते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर गुलदार ने सुबह कार्तिक पर हमला कर दिया।
कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के इस हमले से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर करने की भी मांग की है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वन विभाग गुलदार को पड़कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं जिससे गुलदार जगह-जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं।