हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
income tax  साल भर में अगर खाते में आया इससे ज्यादा कैश तो अब आप फंस जाएंगे कानूनी पचडो में  पहले से ही जुटा कर रख ले सारे सबूत

Income Tax: साल भर में अगर खाते में आया इससे ज्यादा कैश तो अब आप फंस जाएंगे कानूनी पचडो में, पहले से ही जुटा कर रख ले सारे सबूत

11:36 AM Dec 16, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

आपके सेविंग अकाउंट में कही लिमिट से ज्यादा तो पैसा नहीं जमा हो रहा है। अगर ऐसा है तो अब आप पर भारी संकट आ सकता है। सालभर में 10 लाख से ज्यादा कैश जिस दिन आपके बचत खाते में जमा हो गई, उसी दिन आप कानूनी पचड़े में फंस जाएंगे।

Advertisement

आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस भी मिलेगा फिर आपको हर सवाल का जवाब देना होगा और आपको जवाब के पक्ष में सबूत भी देने होंगे। जवाब में आप कहीं भी अटके या सबूत नहीं मिला तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आपके बैंक खाते फ्रीज हो जाएंगे और आप जेल की हवा भी खा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

इसके लिए आपको हर बार कैश जमा करने से पहले सबूत रख लेना चाहिए। उन सबूतों में ये जवाब जरूर होने चाहिए कि किसने आपके खाते में नगदी जमा की है? उसने आपके खाते में क्यों कैश जमा की। क्या उसने किसी कारोबार या आपके द्वारा दी गई किसी सेवा के मद में यह राशि जमा की है। अथवा उसने आपसे लिया कोई उधार चुकाया है।

Advertisement

कहीं ऐसा तो नहीं की उसने आपके निजी खाते में समारोह का चंदा दिया है या फिर उपहार के तौर पर वह राशि है। इन सारे सवालों के जवाब सबूत के साथ यानी कि आपको प्रूफ के साथ देना होगा और जो भी नगदी खाते में जमा हुए उसे पर आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी दिखाना होगा। अगर ऐसा नहीं है तो आपको यह भी साबित करना होगा कि आपके खाते में जमा हुई राशिटैक्सेबल इनकम है ही नहीं।

Advertisement

ऐसा नहीं है कि साल भर तक आपके खाते में कैश जमा होते रहने के बाद रकम 10 लाख से अधिक हो जाएगी तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे सवाल जवाब करेगा बल्कि अगर एक दिन में किसी एक व्यक्ति के हाथों भी आपके खाते में ₹200000 में अधिक जमा हुए हैं तो आपको अब कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है।

इसके लिए भी उसी तरह के सवालों के जवाब आपको देने होंगे कि साल भर में कुल मिलाकर 10 लाख रुपए से अधिक जमा होने पर देने पड़ते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इस तरह नोटिस भी आपको दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
×