इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट आई: चेक करें अपना नाम
अगर आपने इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग ने GDS की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वो अब इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in में क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ये लिस्ट वेबसाइट पर राज्य और डिवीजन के हिसाब से पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड की गई है।
इन राज्यों का रिजल्ट नही हुआ घोषित
चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण झारखंड, महाराष्ट्र और 48 डिवीजन के रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं। इन राज्यों के रिजल्ट आचार संहिता हटने के बाद जारी होनी की उम्मीद है।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक?
वेबसाइट में जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर ले,इसके बाद इसे ओपन करने के बाद ‘Ctrl + F’ दबाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम को सर्च करके आप अपना रिजल्ट देख सकते है।
तीसरी मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम आया है, उनको अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।यह जानकारी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दी जाएंगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने के आपको रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में कुल 44,228 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद भरा जाना है।
ऐसे जाने रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया को
अगर आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in पर जाना है। इसके बाद ‘Candidate's Corner’ में जाकर ‘ऑनलाइन इंगेजमेंट’ पर क्लिक करना। इसके बाद राज्य का चयन करना है और मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करके आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी,इसको सेव करके आप सभी तरह की जानकारी ले सकते है।