Indian Railway: दिसंबर महीने में ट्रेन की टिकट बुक करने को लेकर हुआ यह बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को मिलेंगे यह लाभ
इंडियन रेलवे की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रेलवे में की जाती है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में इंडियन रेलवे भी अपनी यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए नियम लागू करता है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
1 दिसम्बर से लागू होगा यह नियम
इंडियन रेलवे की तरफ से 1 दिसंबर से ट्रेन बुकिंग के समय में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए। यह नियम खास तौर पर उन लोगों को फायदा भी पहुंचाएगी जो एडवांस टिकट बुक करते हैं।
पहले इंडियन रेलवे की तरफ से बुकिंग विंडो को 10:00 बजे ओपन किया जाता था लेकिन अब इसका टाइम चेंज कर दिया गया है। अब कोई भी यात्री सुबह 8:00 बजे से रात के 8:00 तक एडवांस टिकट बुक कर सकता है।
भारतीय रेलवे तत्काल टिकट की सुविधा भी अपनी यात्रियों को उपलब्ध करवाती है लेकिन इस नहीं बदलाव के अंदर तत्काल टिकट के समय में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। जो समय रेलवे ने पहले सुबह 10:00 बजे का तय कर रखा था वही अभी भी लागू है।
रेलवे की तरफ से टिकट कैंसिल के नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है हालांकि रेलवे की तरफ से टिकट कैंसिल की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया गया है। जहां पहले यात्रियों को टिकट कर कैंसिल करने के लिए कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब टिकट कैंसिल करने के बाद शुल्क राशि का पुराना नियम ही लागू होगा।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी यात्री लगभग 120 दिन पहले एडवांस्ड टिकट बुक कर सकता है। जिसका फायदा कहीं ना कहीं यात्रियों को अवश्य होने वाला है।