For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
देहरादून एयरपोर्ट पर मिली बम की सूचना  यात्रियों के बीच मचा हड़कंप  सुरक्षा एजेंसियों ने ली विमान की तलाशी

देहरादून एयरपोर्ट पर मिली बम की सूचना, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने ली विमान की तलाशी

04:22 PM Oct 16, 2024 IST | editor1

देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर शाम को बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। अमृतसर से आई फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस, बम निरोधक दस्ते सभी ने विमान को घेर लिया। इस दौरान एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और तुरंत कार्यवाही की गई।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि शाम 4:30 बजे अमृतसर से आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट जब देहरादून एयरपोर्ट पर आई तो सीआईएसएफ को अलर्ट मिला कि विमान में बम रखा है। सूचना मिलने के बाद एजेंसियों ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और फ्लाइट के लैंड होते ही उसे घेर लिया।

Advertisement

इसके बाद 32 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद फ्लाइट को एयरपोर्ट टर्मिनल से 3 किलोमीटर दूर रनवे पर ले जाया गया जहां इसकी बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीम ने इसकी विस्तृत तलाशी ली।

बम की सूचना के बाद कड़े इंतजाम किए गए सुरक्षा एजेंटीयों ने एयरपोर्ट पर जीरो जोन भी घोषित कर दिया यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर ही रखा गया और बाहरी व्यक्तियों को एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

तलाशी के दौरान विमान को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए फ्लाइट को अलग-थलग कर दिया गया।

विमान के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स से भी जानकारी ली गई, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके। इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर आने वाली अन्य फ्लाइट्स को भी प्रभावित किया गया। देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया।

Advertisement
×