छोटी बहन का था बर्थडे लेकिन उसी दिन बड़ी बहन की हो गई मौत, जाने क्या है पूरा मामला
इस समय हर जगह बारिश का सीजन देखने को मिल रहा है। इस समय बरसात में सांप के काटने की घटनाएं काफी बढ़ गई है। ढेला गांव में एक घर में छोटी बहन का जन्मदिन था और इसी की खुशियां वहां मनाई जा रही थी लेकिन यह खुशियां मातम में बदल गई अंधेरे में आंगन में आए सांप ने एक बच्ची को डस लिया जिससे बच्चे की मौत हो गई और घर में और घर में कोहराम मचा हुआ है।
रामनगर के गांव ढेला निवासी कुंदन सिंह अधिकारी की छोटी बेटी का शुक्रवार को जन्मदिन था। घर में शाम के लिए जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि सुंदर सिंह की बड़ी पुत्री रोशनी जिसकी उम्र 6 वर्ष थी। पड़ोस में बहन के जन्मदिन के आयोजन के बुलावे के आमंत्रण में गई थी। इस दौरान रोशनी जब निमंत्रण से लौटी तो उसे घर के आंगन में एक कोबरा सांप में डस लिया।
उसे समय बिजली जाने से अंधेरा वहां था इसलिए बच्चों को सांप नहीं दिखाई दिया जैसे बच्चे चिल्लाई तो उसके परिवार वाले बाहर आए सांप ने बच्चों के पैर में डसा हुआ था तभी एक कोबरा सांप भी पास में दिखाई दिया।
परिवार वाले बच्चों को गांव के ही किसी झाड़ फूंक वाले के यहां ले गए इसके बाद कुछ सही नहीं हुआ तो सर्प विशेषज्ञ चंद्र सेन के पास ले गए। यहां से उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से घर में कोहराम मच गया। बच्ची गांव में ही पढ़ती थी। बताया जाता है कार्बेट के कर्मचारियो ने घर के समीप से सांप को पकड़कर कब्जे में ले लिया।