For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड वॉरियर्स ने चेन्नई को हराया पर राजस्थान से हारी

उत्तराखंड वॉरियर्स ने चेन्नई को हराया पर राजस्थान से हारी

04:43 AM Jun 21, 2019 IST | उत्तरा न्यूज टीम

संवाददाता। मैडी मोहन कोरंगा *दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट, चेन्नई, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार को बीच हो रहा है मुकाबला
ऽ गुगल प्ले से र्स्पोट्सबडी एप्प में लाइव देख सकते है मैच का हाल

Advertisement

शान्तिपुरी। दिल्ली में चल रहे आईडब्लूपीएल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियागिता में 19 जून को हुऐ कप्तान राजेन्द्र सिह धामी की अगुवाई उत्तराखंड वॉरियर्स के दो मुकाबलों में से उत्तराखंड वॉरियर्स ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया वही राजस्थान की टीम ने उत्तराखंड वॉरियर्स को 20 रनों से हरा दिया।
द्वारका दिल्ली पब्लिक स्कूल मैदान में सुबह हुऐ पहले मैच मेंं चेन्नई सुपर स्टॉग चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और कबीर सिह 7 रन देकर 3 विकेट की घाटक गेंदबाजी आगे 11 ओवरों में मात्र 69 रनों पर सिमट गई। उत्तराखंड वॉरियर्स ने 8 ओवरों में ही सुखवंत सिह के 25 गेंदों में 31 रन सात चौके की मदद से दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। कबीर सिह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वही 19 जून को ही दोपहर दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका में ही खेले गये दूसरे मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ सलामी जोडी जगरूप के 57 रन 32 गेदों में 6 चौके व 3 छक्के तथा रहमान खान अविजित 42 रन 29 गेंद 8 चौके की मदद से 15 ओवर में दो विकेट खोकर 149 रन बनायें। जबाब में सलामी जोडी सुखवंत सिह 57 रन 46 गेंद 10 चौके 2 छक्के , आशीष कुमार 26 रन 22 गेंद 4 चौके व धनवीर सिह 26 रन 13 गेंद 5 चौके व एक छक्के के बावजूद 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 133 रन ही बनाय पाये तथा 20 रनों से मैच हार गये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×