दिल्ली। निर्वाचन आयोग भारत सरकार ने देश के दो प्रमुख राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तिथियां घोषित कर दी है। बताते चलें कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव है। निर्वाचन आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा, जबकि हरियाणा विधानसभा के लिए एक चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।दरअसल शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं डा. सुखवीर सिंह संधू की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनावों का एलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 20 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगा। वहीं हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 5 सितंबर से शुरू होगा।