हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जया किशोरी ने ₹200000 के गाय के चमड़े वाले बैग पर तोड़ी चुप्पी  कह दी यह बड़ी बात

जया किशोरी ने ₹200000 के गाय के चमड़े वाले बैग पर तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बड़ी बात

02:26 PM Oct 30, 2024 IST | editor1
Advertisement

कथावाचक जया किशोरी का कथावाचक Dior ब्रांड के बैग के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस बैग को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 2 लाख से भी ज्यादा है और यह गाय के चमड़े से बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग जया किशोरी को जबरदस्त तरीके से बातें सुना रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

इसके बाद अब जया किशोरी ने इस वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जया किशोरी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि सनातनी को ही हमेशा टारगेट किया जाता है। इस बैग को मैं कई सालों से यूज कर रही हूं। मैं अपनी गारंटी ले सकती हूं लेकिन कंपनी की नहीं। बैग कस्टमाइज्ड है और इसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि इसे आप अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। यही कारण है इस पर मेरा नाम लिखा हुआ है।

Advertisement

Advertisement

जया किशोरी ने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि सब कुछ मोह माया है। पैसा मत कमाओ या कुछ त्याग दो। मैंने कुछ भी नहीं त्यागा है। जब मैंने कुछ नहीं त्यागा है तो फिर मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं और एक सामान्य घर में रहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप सब मेहनत करो। आप पैसा कमाओं और खुद को एक अच्छी जिंदगी दो।

Advertisement
×