हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरियां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरियां

10:15 AM Dec 12, 2024 IST | editor1
Advertisement

अल्मोड़ा। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने जूनियर एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जो देश में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि रखते हों वह इन पदों के योग्य होंगे। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Advertisement

जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन 7 दिसंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। बताया गया है कि निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी लास्ट डेट का विशेष ध्यान रखें। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रस्तावित है। प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित होगी, जिसमें अंग्रेजी, संख्यात्मक योग्यता और तर्कशक्ति से जुड़े कुल 100 प्रश्न होंगे।

Advertisement

प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, और एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं मेंस परीक्षा फरवरी 2025 में होगी। इसमें 200 प्रश्न होंगे, जो सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, तर्कशक्ति और कंप्यूटर से जुड़े होंगे। यह परीक्षा सीबीटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।

इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।

Advertisement
×