उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अब एक खुशखबरी सामने आ रही हैं। यहां राज्य सरकार ने कई विभागों के रिक्त पदों को भरने का फैसला किया है। इसी में समूह ग के पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है।4874 रिक्त पद भरे जाएंगेआयोग के सचिव ने बुधवार को बताया कि 17 विभिन्न विभागों में लिखित परीक्षाओं के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसमें 4874 पद शामिल है। उनका कहना है कि परीक्षाओं की तिथि भी जल्दी ही जारी कर दी जाएगी लेकिन उन में आगे परिवर्तन भी किया जा सकता है।यह हैं रिक्त पद और परीक्षा की तिथिविभाग : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षापदनाम : हवादार प्रशिक्षकरिक्त पद : 24परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगीविभाग : तकनीकी शिक्षा आईटीआईपदनाम : कार्यशाला अनुदेशकरिक्त पद : 370परीक्षा : 25 दिसंबर 2024विभाग : विभिन्न विभागपदनाम : वैयक्तिक सहायकरिक्त पद : 275परीक्षा : आठ दिसंबर 2024विभाग : परिवहनपदनाम : वाहन चालकरिक्त पद : 34परीक्षा : 18 दिसंबर 2024विभाग : संस्कृति विभागपदनाम : संगतकर्ता/ प्रवक्तारिक्त पद : 18परीक्षा : 29 दिसंबर 2024विभाग :विभिन्न विभागपदनाम : कनिष्ठ सहायक,सींचपाल,मेटरिक्त पद : 1150परीक्षा : 19 जनवरी 2025विभाग पुलिस विभागपदनाम : पुलिस आरक्षीरिक्त पद : 2000परीक्षा : 1 फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता परीक्षाविभाग : जनजाति कल्याण विभागपदनाम : प्राथमिक शिक्षकरिक्त पद : 21परीक्षा : 23 जनवरी 2025विभाग : सहकारिता विभागपदनाम : सहायक विकास अधिकारी वर्ग-2रिक्त पद : 38परीक्षा : 9 मार्च 2025विभाग : शिक्षा विभागपदनाम : लाइब्रेरी सहायकरिक्त पद :06परीक्षा : 23 मार्च 2025विभाग : वन व शिक्षा विभागपदनाम : वन दारोगा / इंटरमीडियट विज्ञान अर्हतारिक्त पद : 200परीक्षा : 20 अप्रैल 2025विभाग : विभिन्न विभागपदनाम : स्नातक आर्हता के पदरिक्त पद : 30परीक्षा : 25 मई 2025विभाग : राजस्व विभागपदनाम : सहायक लेखाकाररिक्त पद : 26परीक्षा : 06 जुलाई 2025विभाग : वन विभागपदनाम : वन आरक्षीरिक्त पद : 600परीक्षा : 03 अगस्त 2025विभाग : परिवहनपदनाम : वाहन चालकरिक्त पद : 21परीक्षा : 24 अगस्त, 2025विभाग : विभिन्न विभागपदनाम : विशेष तकनीकी अर्हतारिक्त पद : 60परीक्षा : एक से 10 सितंबर 2025