महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर एक विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद कन्हैया कुमार लोगों के निशाने पर आ गए। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएगी तो हम धर्म कहां से बचाएंगे।कन्हैया कुमार के इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया और भाजपा ने भी उन पर तीखे वार किए हैं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ऐसी सोच से हमें कब आजादी मिलेगी ऐसे छिछोरे कांग्रेस से आजादी कब मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक ऐसे शख्स ने महाराष्ट्र की बेटी के लिए घोर अपमानजनक टिप्पणी की है जो आतंकियों और नक्सलियों का समर्थन करता है।देवेंद्र को लेकर कन्हैया ने क्या कहा –कन्हैया कुमार ने नागपुर में कांग्रेस कैंडिडेट का प्रचार करते हुए कहा था, ‘अगर ये धर्मयुद्ध है और धर्म को बचाने का सवाल है। जो भी नेता आपके सामने धर्म बचाने का भाषण देता है, उससे आप एक सवाल पूछिए कि इस लड़ाई में आपके बेटा और बेटी भी हमारे साथ चलेंगे ना। ऐसा तो नहीं होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी और ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज में पढ़ने की जिम्मेदारी आपके बच्चों की। अगर धर्म बचाना है तो सब मिलकर बचाएंगे। ऐसा तो नहीं होगा कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी।’दरअसल बीते सप्ताह देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि विपक्ष वोट जिहाद कर रहा है और उससे मुकाबले के लिए हमें धर्म युद्ध करना होगा। बताया जा रहा है कि कन्हैया ने उसका जवाब देते हुए टिप्पणी की लेकिन वह विवाद में बदल गया।बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही राउंड में मतदान होना है। उससे पहले राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है। सूबे के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आने वाले हैं। बता दें कि भाजपा इस बार सबसे ज्यादा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एकनाथ शिंदे सेना दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस 104 सीटों पर चुनाव में उतरी है। 2019 के असेंबली इलेक्शन में भाजपा 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।