हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
जानिए हाईवे और घर के बीच में होनी चाहिए कितनी दूरी  अगर नहीं किया इसका पालन तो चलेगा बुलडोजर

जानिए हाईवे और घर के बीच में होनी चाहिए कितनी दूरी, अगर नहीं किया इसका पालन तो चलेगा बुलडोजर

04:50 PM Aug 10, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

घर बनाना काफी महंगा काम होता है। यह काफी टाइम टेकिंग भी होता है। कई लोग अपनी सालों की कमाई इस घर को बनाने में ही लगा देते हैं। घर में पैसा तो लगता ही है साथ में व्यक्ति की भावनाएं भी इससे जुड़ी होती हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

अगर घर अवैध घोषित हो जाए तो उस पर बुलडोजर चला दिया जाता है लेकिन घर से जुड़ी भावनाओं को कोई दूसरा नहीं समझ सकता इसलिए मकान का निर्माण हमेशा कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने वाला ही होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement

अक्सर लोग कहते हैं कि उनके घर सड़क के पास है हाईवे के नजदीक की जमीन इसलिए भी महंगी होती है क्योंकि वहां पर अधिकतर हाईवे लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए जाते हैं लेकिन अगर आपका मकान भी हाईवे के नजदीक है तो आपके एरिया से संबंधित प्राधिकरण कभी भी इसे तोड़ सकता है।

हाईवे से कितनी दूर पर होना चाहिए घर

भूमि नियंत्रण नियम (land control rules), 1964 के अनुसार, किसी भी खुले या कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय व प्रांतीय हाईवे की किसी सड़क की मध्य रेखा से 75 फीट की दूरी से पहले निर्माण नहीं होना चाहिए। वहीं शहरी क्षेत्र में यह दूरी घटकर 60 फीट हो जाती है। किसी भी हाईवे की सेंट्रल लाइन से 40 मीटर की दूरी के अंदर बना कोई भी भवन अवैध माना जाता है और उसे कभी भी तोड़ा जा सकता है। 40 से 75 के दायरे के निर्माण के लिए पहले एनएचएआई से अनुमति लेनी होगी।

रोड से दूरी इसलिए है जरूरी

घर में रहने वालों को गंभीर वायु प्रदूषण होगा और फेफड़े या अन्य बीमारियां हो सकती हैं।ध्वनि प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। वहां रहने वाले लोगों की गोपनीयता और सुरक्षा खतरे में आ सकती है।

Advertisement
×