For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
जानिए आखिर उत्तराखंड में ऐसा क्या हुआ की गोलियों की तड़तड़ाहट से हिल उठा हल्दूचौड़  जानें क्यों हुआ बवाल

जानिए आखिर उत्तराखंड में ऐसा क्या हुआ की गोलियों की तड़तड़ाहट से हिल उठा हल्दूचौड़, जानें क्यों हुआ बवाल

06:35 PM Oct 23, 2024 IST | editor1

हल्दुचौड़ स्थित गांव देवरामपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर एक मीटिंग हुई जिसके बाद तो पक्षो के बीच काफी विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस गोलाबारी में कोई चोटिल नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement

पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, ये घटना मंगलवार को ग्राम देवरामपुर के प्राइमरी स्कूल में हुई, जहां पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी।

Advertisement

मीटिंग में सस्ते गल्ले की दुकान को दो हिस्सों में बांटने को लेकर राजू पांडे और मोहित जोशी के बीच काफी बहस हो गई। जब कैलाश उन्होंने समझने की कोशिश की तो उनका गुस्सा और बढ़ गया और वे मारपीट पर उतर आए।

कैलाश चंद्र ने बताया कि बैठक समाप्त होने के बाद जब वह अपनी दुकान के सामने खड़े थे, तब मोहित जोशी, राजू पांडे और अन्य चार युवक तीन कारों में आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने पथराव भी किया और असलहे से चार राउंड फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए और फायरिंग करने वाले 6 लोगों को पकड़ लिया और उनकी कर को भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती और गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

Advertisement
×