कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक प्रशिक्षु लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले लोग न्याय की मांग कर रहे है वही इस मामले में सीबीआई भी जांच में जुटी हुई है। इस बीच शनिवार को कोलकाता के उत्तरी हिस्से के मुख्य सड़क को पांच घंटों के लिए अवरुद्ध किया गया।दरअसल, प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या मामले में प्रदर्शनस्थल पर डॉक्टर न्याय की मांग कर रहे थे, तभी एक बाइकसवार बैरिकेड वाले क्षेत्र में अचानक घुस गया। जिसके बाद से लोग और अधिक आक्रोशित हो उठे।दो पहिया वाहन पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी सिंथी क्रॉसिंग पर बीटी रोड पर सुबह साढ़े आठ बजे नाकाबंदी हटा ली गई। बाइकसवार व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के वहां से जाने दिया, इसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने बाइकसवार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की भी मांग करने लगे हालांकि, नाकाबंदी हटाने के बाद से स्थिति शांत हो गई।