कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से कथित रेप और उनकी हत्या मामले की जांच में CBI जुट चुकी है। वही इस मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सीबीआई ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।इस बीच दी लल्लनटॉप की टीम ने आरोपी संजय के ससुराल वालों से बात की। संजय की तीन शादियों की बात का उनकी सास ने खंडन किया है। कोलकाता में आरोपी संजय रॉय की सास दुर्गा देवी ने कहा कि तीन नहीं उन्होंने एक शादी की थी, जिससे उनका तलाक हो गया था।दुर्गा देवी आरोपी संजय की पत्नी रहीं शांति की मां हैं। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी 2022 को संजय की शांति से शादी हुई थी पिछले साल अगस्त महीने में शांति की कैंसर से मौत हो गई थी।बताया कि बेटी के साथ उसने मारपीट की थी। हमने कालीघाट थाने में केस दर्ज करवाया था। एक बार ही मारपीट की थी। मेरी बेटी के पूरे शरीर में चोट के निशान थे। दो बजे रात को बेटी का फोन आया था। हम वहां गए तो फिर थाने में केस दर्ज करवाया"दुर्गा देवी आगे कहती हैं कि मारपीट की घटना के बाद उन्होंने बेटी उनके साथ ही रहने लगी। बताया कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। एक साल बाद बेटी को कैंसर की बीमारी हो गई। उसके पति (आरोपी संजय) ने इलाज के लिए कोई पैसे नहीं दिए थे।सास बताती हैं कि संजय ने शादी के वक्त बताया कि वो पुलिस में काम करता है।वहीं, शांति की बहन ने बताया कि उनकी बहन की मौत के बाद संजय ने कभी संपर्क भी नहीं किया। वो आरोप लगाती हैं कि संजय उनकी बहन को शराब पीकर मारता था।जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सास कहती हैं कि वो अकेला ऐसा काम नहीं कर सकता है, उसने किसी और के साथ मिलकर ये काम किया होगा।इधर, सीबीआई ने मामले की जांच के लिए दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच टीम में स्वास्थ्य अधिकारियों और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है। जांच एजेंसी अस्पताल के सेमिनार हॉल भी गई, जहां जूनियर डॉक्टर की डेड बॉडी मिली थी।इससे पहले, दी लल्लनटॉप ने आरोपी संजय की मां से भी बात की। मां मालती देवी ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को नकार दिया है और कहा कि संजय ऐसा कोई काम कर ही नहीं सकता है।मां से जब पूछा गया कि पुलिस जब बेटे को पकड़ने आई थी कि तब क्या वो घर पर थीं। इस पर वो बताती हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि पुलिस उनके बेटे को कब गिरफ्तार करके ले गई। उनका कहना है कि इस बारे में उन्हें कुछ याद भी नहीं है।