कोलकाता रेप एंड मर्डर केस: संदीप के आते ही मच गया हंगामा, आर जी कर प्रमुख को लोगों के हाथों खानी पड़ी थप्पड़
आर जी मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ पहले रेप और मर्डर के मामले में गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को संदीप घोष को आलिपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 8 दिन की CBI हिरासत में भेज दिया है। लेकिन इस बीच एक और खबर सुर्खियों में आ गई।
कोर्ट परिसर में आरजी कर के पूर्व प्रमुख को जोरदार थप्पड़ मारा गया।
इस दिन संदीप को निज़ाम पैलेस से बाहर निकालते समय जनता ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। कोर्ट में भी विरोध की लहर देखी गई। इस दिन आरजी कर के पूर्व प्रमुख को लाने पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया और संदीप की फांसी की मांग की।
जानकारी के अनुसार, उस समय कोर्ट में सुरक्षा कर्मियों की कमी थी, जिससे स्थिति को नियंत्रण में रहें इसको लेकर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया।
इस दिन कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट परिसर से संदीप को बाहर निकाला गया। अचानक एक विरोध प्रदर्शनकारी ने संदीप के गाल पर थप्पड़ मार दिया। कड़ी सुरक्षा को पार कर के गिरफ्तार किए गए डॉक्टर को थप्पड़ मारा गया।
आलिपुर कोर्ट में CBI ने संदीप की 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। CBI का कहना है कि संदीप और अन्य तीन लोगों से पूछताछ करने पर इस भ्रष्टाचार के मामले में और जानकारी मिलेगी और कई और गिरफ्तारियां होंगी। दूसरी ओर, संदीप के वकील का कहना है कि उनका मुवक्किल हमेशा जांच में सहयोग करता आया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने संदीप की 8 दिन की CBI हिरासत का आदेश दिया और उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी।