इंडियन आइडल के सीजन 15 से कट गया कुमार सानू का पत्ता, जानिए अब कौन संभालेगा जज की कुर्सी
छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो की अगर बात की जाए तो उसमें इंडियन आइडल का नाम जरूर शामिल होता है। कई सालों से यह सिंगिंग शो गायकी के टैलेंट को नए पंख देने के लिए जाना जाता है।
लेकिन इस वक्त इंडियन आइडल सीजन को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।
क्योंकि अपकमिंग सीजन को लेकर मेकर्स ने बतौर जज दिग्गज सिंगर कुमार सानू का पत्ता का काट दिया है। उनकी जगह पर शो के निर्माताओं ने एक नए गायक को चुन लिया है।
पिछले सीजन से कुमार सानू ने बतौर जज इंडियन आइडल में एंट्री ली थी। लेकिन बीते समय में सानू का नाम कई तरह के विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है। खासतौर पर कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म केस पर उनकी बयानबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है।
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इंडियन आइडल 15 का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर और रैपर बादशाह अपने ही अंदाज से रंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि अब कुमार सानू की जगह वह ही इंडियन आइडल 15 में बतौर जज नजर आने वाले हैं।
बादशाह के अलावा सिंगर विशाल ददलानी और सुरों की कोकिला श्रेया घोषाल इंडियन आइडल में रहेंगे। इस तरह से इस रियलिटी शो में अब एक और नए जज की एंट्री हो चुकी है। इंडियन आइडल शो जल्द ही शुरू हो सकता है।