हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
लक्ष्य सेन ने जीता सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

लक्ष्य सेन ने जीता सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

07:26 PM Dec 01, 2024 IST | editor1
Advertisement


अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य सेन ने दिनांक 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित एचएसबीसी बीडब्लूएफ सुपर 300 सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर एक बार फिर भारत और उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है।
यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया किलक्ष्य ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में इजरायल के दानिल डुवोवेंको को 21-14,21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया फिर क्वार्टर फाइनल मैच में अपने ही देश के मैसाम लुवांग मैरबा को 21-8,21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने जापान के शोगो ओगवा को 21-8,21-14 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल में उन्होंने बेहतरीन खेलते हुए सिंगापुर के जिया हेंग जेशन तेह पर 21-6,21-7 से एकतरफा जीत दर्ज की। इस तरह उन्होंने एक बार फिर अपने ग्रह जनपद अल्मोड़ा, उत्तराखंड और देश को गौरवान्वित किया।
टूर्नामेंट में लक्ष्य के कोच उनके पिता डी के सेन थे ।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार उनके मेंटर प्रकाश पादुकोण, कोच विमल कुमार, सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने लक्ष्य की जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों में पदक तालिका में लक्ष्य का महत्वपूर्ण योगदान होगा ।
लक्ष्य सेन ने पांचवां बार बी डब्लू एफ सुपर स्टार टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है और सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहली बार विजेता बने हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×