रानीखेत: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की चुनाव समिति ने व्यापार मंडल सदस्यता अभियान को अंतिम रूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक में व्यापारियों से 31 दिसंबर तक सदस्यता लेने की अपील की गई। कल यानि शनिवार को समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल सदस्यता फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 होगी।चुनाव समिति ने व्यापारियों से अपील की जो लोग सदस्यता फार्म अभी तक जमा नहीं कर पाए हैं, वे 31 दिसंबर तक समिति के किसी भी सदस्य के पास अपना फार्म और शुल्क जमा करके सदस्यता ले सकते हैं।साथ ही, यह भी तय किया गया कि जो व्यापारी किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक सदस्यता नहीं ले पाएंगे, उन्हें चुनाव के बाद सदस्यता दी जाएगी। हालांकि, ऐसे व्यापारी इस बार के व्यापार मंडल निर्वाचन में मतदान करने के लिए पात्र नहीं होंगे।ठक के दौरान समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव हेम भगत, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, जिलामंत्री राजेन्द्र पांडे, जगदीश अग्रवाल, विमल भट्ट और ललित मोहन नेगी मौजूद रहे।