देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अंकिता के परिवार की ओर से पैरवी कर रहे सरकारी वकील ने त्यागपत्र दे दिया है। इसके चलते सोमवार को एडीजे कोर्ट ने होने वाली सुनवाई भी टाल दी गई। अब कोर्ट में 27 जुलाई को गवाही होगी।बताते चलें कि 1 जून को अंकिता के परिवार ने मामले की सुनवाई ठीक से न करने का आरोप लगाते हुए केस से सरकारी वकील को हटाने की मांग की थी। उम्मीद है कि जल्द ही नया वकील नियुक्त होगा और कोर्ट की कार्रवाई पूरी हो सकेगी।