Raksha Bandhan 2024: अब सरकारी छुट्टी के दिन भी भाई-बहन को राखी आसानी से भेज पाएंगे। मुख्य डाकघर में बहनों के लिए राखी के दो स्पेशल काउंटर और परिसर में अतिरिक्त डाक पेटी भी लगाई गई है। इसके अलावा सेल्फ कियोस्क मशीन भी संचालित की जा रही है। डाक विभाग निर्देशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर कर्मचारियों की सरकारी छुट्टी भी निरस्त की जा सकती है।बताया जा रहा है की मुख्य डाकघर में राखी भेजने के लिए दो स्पेशल काउंटर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग से डाक परिसर में पेटी भी लगाई जा रही है और सारी मशीनों को विधिवत चलाया जा रहा है।डाक निदेशक का कहना है कि अब बहन छुट्टी वाले दिन भी अपने भाई को राखी भेज पाएंगी। इसको लेकर कई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे बहनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। वह अनावश्यक छुट्टी लेने की योजना न बनाए। जरूरत पड़ने पर सरकारी छुट्टी के दिन भी कार्यालय बुलाए जा सकते हैं।इसके अलावा 70000 वाटरप्रूफ लिफाफे बेचने का भी लक्ष्य रखा गया है। लिफाफे की कीमत ₹10 रखी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि सर्किल पोस्ट मास्टरों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। डाक केन्द्र पर लिफाफे भेजना का समय भी तय किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं कोे समय पर योजना का लाभ मिल सके। पिछले वर्ष 66 हजार वाटर प्रूफ लिफाफे की बिक्री की गई।