For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
गुलदार ने एक बच्चे पर किया हमला  जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश किया घोषित

गुलदार ने एक बच्चे पर किया हमला, जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश किया घोषित

11:14 AM Sep 23, 2024 IST | editor1

श्रीनगर: जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठान्गर में बीते दिन एक 7 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है।

Advertisement

Advertisement

वही क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने विकासखंड द्वारीखाल के कई स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इस आदेश के बाद सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।

Advertisement

Advertisement

बता दें कि द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठान्गर निवासी 7 वर्षीय का कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ घर से 10 मीटर दूर शौच के लिए गया हुआ था। जहां पर घात लगाए गुलदार ने कार्तिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जिसके बाद बच्चे को पहले सतपुली अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था। बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर के आसपास गुलदार की सक्रियता देखी जा रही है।

गुलदार की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल एवं उप जिलाधिकारी जाखणीखाल द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु क्षेत्र के विद्यालयों राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डलग्वाडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेरुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हतनूड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोगठा में दो दिन के लिए अवकाश घोषित किए जाने का अनुरोध किया गया था। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा उक्त सभी विद्यालयों एवं क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 23 एवं 24 सितंबर को 2 दिन के अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है

Advertisement
× Ad Image