For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
बढ़ता जा रहा गुलदार का आतंक  किशोरी को बनाया निवाला  मौत  लोगों में आक्रोश

बढ़ता जा रहा गुलदार का आतंक, किशोरी को बनाया निवाला, मौत, लोगों में आक्रोश

02:46 PM Oct 20, 2024 IST | editor1

उत्तराखंड के टिहरी जिले में गुलदार आतंक बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर टिहरी के भिलंगाना में गुलदार ने एक 13 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया है। घटना के बाद ग्रामीणों बेहद आक्रोशित है।

Advertisement

Advertisement

गौर हो कि टिहरी में लंबे समय से गुलदार का आतंक जारी है। भिलंगना ब्लॉक महेर गांव तल्ला में गुलदार ने एक और 13 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया है। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग खिलाफ खासा आक्रोश है। वहीं गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार विकासखंड भिलंगाना के महेर गांव तल्ला में साक्षी (उम्र 13) पुत्री विक्रम सिंह पर गुलदार ने घात लगाकर हमला किया। गुलदार के हमले में किशोरी की मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, लोगों घर से बाहर आने में भी डर रहें है। उन्होंने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

बता दें कि टिहरी के भिलंगाना में गुलदार की धमक लंबे समय से बनी हुई हैं। बीते दिनों घनसाली के भिलंगना वन रेंज की पट्टी हिंदाव के पुर्वाल गांव में 3 वर्षीय बच्चे को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया था।

वहीं बच्चे की शव कुछ दूर पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। बच्चा अपनी मां के साथ नानी के घर आया था और मामा के साथ आंगन में खिल रहा था, तभी गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया।घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही वन अधिकारियों ने क्षेत्र में शूटर तैनात किए।

Advertisement
×