For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में शराब प्रतिबंध क्षेत्र का फिर से किया जाएगा दौरा  उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

उत्तराखंड में शराब प्रतिबंध क्षेत्र का फिर से किया जाएगा दौरा, उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

11:15 AM Aug 23, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

उत्तराखंड में शराब प्रतिबंधित क्षेत्र का दोबारा से दौरा किया जा रहा है। इसके लिए सरकार कमेटी भी गठित कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में इस बारे में ऐलान किया गुरुवार को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने आबकारी नीति को लेकर कई सवाल किया।

Advertisement

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सनातन धर्म की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रही और ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे क्षेत्रों में लगातार शराब बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया की गढ़वाल मंडल में मेट्रो मुद्रा नीति के तहत देसी शराब बेचने का काम शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

काजी ने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र में भी 1.6 किमी के दायरे में शराब बेची जा रही है। सदन में प्रश्नों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि शराब नीति के तहत प्रतिबंधित क्षेत्रों की व्यवस्था पूर्व की भांति ही है।

हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में आज भी पूर्व की भांति शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि राज्य के राजस्व को देखते हुए गढ़वाल मंडल के पांच लोग में मेट्रो मथुरा की योजना शुरू की गई है, जिसके तहत औषधि वनस्पति और फलों का उपयोग किया जा रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री ने इस दौरान बताया कि राज्य सरकार अगले साल की आबकारी नीति लागू करने से पहले प्रतिबंधित क्षेत्रों का परिसीमन कराएगी और ऐसे क्षेत्रों की पांच किमी क्षेत्र की समीक्षा की जाएगी। उनका कहना है कि इसके लिए कमेटी भी गठित की जाएगी काजी निजामुद्दीन ने सरकार की मेट्रो मदिरा पॉलिसी पर सवाल खड़े किए और कहा कि हम तो मेट्रो रेल की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सरकार मेट्रो मदिरा की स्कीम लेकर आ गई। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि आप चिंता न करें हम मेट्रो रेल परियोजना पर भी काम कर रहे हैं।

Advertisement
×