सुनो ! मैं तुमको भूल…बस एक बार मिल लो… फिर प्रेमी को नहला दिया तेजाब से
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बार फिर प्रेम के नाम पर की जाने वाली हिंसा को उजागर किया है। एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी, जो कि नारकोटिक्स विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं, पर एसिड अटैक कर दिया।
यह घटना एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का नतीजा है, जिसमें युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने अपने पूर्व प्रेमी हर्षवर्धन को बमोतर गांव में बुलाया और फिर उस पर एसिड फेंक दिया। गांव आने से पहले उसने फोन किया और कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहती हूं, तुम्हे भूल नहीं पा रही हूं। हर्षवर्धन ने मना किया लेकिन पूर्व प्रेमिका ने फिर भी आखिरी बार मिलने के लिए मना ही लिया। दोनो एक ही कार में बैठकर जाने लगे। लड़की के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।
लड़की लगातार अपने नए प्रेमी प्रियांशु के संपर्क में बनी रही। जैसे ही प्रियांशु आगे मिला, लड़की ने हर्षवर्धन की कार को गांव में रुकवाया। उसके बाद हर्षवर्धन को तेजाब से नहला दिया। इस काम में उसकी मदद प्रियांशु ने भी की। इसी कारण वह भी झुलस गया। घटना कल रात की है और प्रियांशु एवं एसआई हर्षवर्धन को अलग - अलग अस्पताल में दाखिल किया गया है। आज सुबह पर्चा बयान के आधार पर पूरा मामला सामने आया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती अपने पुराने प्रेमी हर्षवर्धन के संपर्क में थी, जबकि वह नए प्रेमी प्रियांशु के साथ भी रिश्ते में थी। यह स्थिति प्रियांशु के लिए असहनीय हो गई और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं। लड़की लगातार पुराने प्रेमी के संपर्क में भी थी और नए से भी लगातार बातचीत करती थी। नया प्रेमी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था।