उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसको देखते ही आप डर जाएंगे। सीसीटीवी के अनुसार सड़क के किनारे बैठे तीन लड़कों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा था।जिससे एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो की हालत गंभीर है। घटना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कानपुर मार्ग पर पाल गेस्ट हाउस के निकट की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक तीन लड़के रोज की तरह दौड़ने के लिए गए थे। तीनों दौड़ने के बाद थक गए थे। जिसके चलते सड़क के किनारे तीनों बैठ गए थे। इस दौरान आराम करते हुए वो आपस में बात भी कर रहे थे । लेकिन इसी बीच एक तेज रफ्तार कार आई और तीनों को कुचलते हुए निकल गई। जिससे एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।फर्रुखाबाद से मौत का लाइव विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैसे ताश के पत्तों की तरह उड़ाते हुए एक तेज रफ्तार कार तीन बच्चों को रौंद देती है। @fatehpurpolice pic.twitter.com/SLHmq7WK3y— Shivank Shrivastava (@ShivankSlive) October 6, 2024यह हादसा देख लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कार सवार भाग चुका था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल दोनों लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही कार को बरामद किया गया है।