लालकृष्ण आडवाणी को आईसीयू में किया शिफ्ट, डॉक्टर ने दी यह अपडेट
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है।
बीते दो सप्ताह से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिसके बाद उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो में भर्ती कराया गया था।
इंद्रप्रस्थ अपोलो की तरफ से शनिवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी को मेडिकल मैनेजमेंट और जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
हालांकि अस्पताल ने ये नहीं बताया कि उन्हें किस वजह से आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा। एक सूत्र ने बताया कि 97 वर्षीय एलके आडवाणी को दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था। इस साल अगस्त महीने में भी आडवाणी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब वे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के ऑब्जर्वेशन में रहे थे और सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
उसके एक महीने पहले 26 जून की रात उन्हें दिल्ली एम्स के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉ. अमलेश सेठ की निगरानी में किया गया था और वह अगले दिन डिस्चार्ज हो गए थे।