Devendra Fadnavis Shapath Grahan: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे शपथ,जाने कौन-कौन मेहमान होगा शामिल? देखिए पूरी LIST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आज शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। मुंबई में आज महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। देवेंद्र फडणवीस के अलावा एकनाथ शिंदे, अजीत पवार डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी हो चुकी है और सुरक्षा के सारे इंतजाम भी किए गए हैं।
सारे गेस्ट की लिस्ट भी तैयार हो गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे और इसके अलावा राज्य के प्रमुख 'लाडली बहन' योजना की 1,000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस शपथ ग्रहण समारोह में किसान लाभार्थी और साधु संत भी आएंगे। देवेंद्र फडणवीस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बहुत हद तक नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की तरह होगा। 'लाडली बहन' पहल को 2024 के विधानसभा चुनावों में महायुति की शानदार जीत में प्रमुख योगदान देने वाले कारकों में से एक माना जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए मुंबई पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
शपथ ग्रहण में कौन-कौन शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
यह समझ दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा। देवेंद्र फडणवीस को सरस्वती से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है, जिससे तीसरी बार उनके मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।
ये रहे समारोह में शामिल होने वाले मेहमान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री
साधु-संत
'लाडली बहना' योजना की 1,000 लाभार्थी महिलाएं
किसान लाभार्थी
उद्योग, मनोरंजन, शिक्षा और साहित्य जगत की जानी-मानी हस्तियां
महायुती के सभी घटक दलों- भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता
शपथ के लिए क्या-क्या है तैयारी
अधिकारियों को कहना है कि भाजपा के 40000 समर्थकों के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। अलग-अलग धर्म के नेताओं समेत 2,000 वीवीआईपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक प्लाटून और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा, लड़ाकू दल और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आजाद में मैदान में शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे शुरू होगा इसके पहले सभी वीआईपी शपथ ग्रहण के समारोह में पहुंच जाएंगे।