अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दी खुशखबरी, जाने कब आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे

03:06 PM Aug 03, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

Maharashtra Ladli Behna Yojana Date: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधान मंडल के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की घोषणा की थी। अब इस योजना को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है।रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार ने लाभार्थी महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना की पहली दो किस्त ट्रांसफर करने का फैसला किया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी शुरू है। राज्य में महिलाएं इसका फायदा उठा रही हैं। अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो इसकी समय सीमा खत्म होने से पहले आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। यानी महिलाओं के बैंक खाते में हर साल 18000 रुपए जमा किए जाएंगे।

कब आएगा पैसा?

जानकारी के अनुसार 'लाडली बहन योजना' का पैसा 15 अगस्त को महिलाओं के खाते में जमा किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी लेकिन आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत, केंद्र और सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। 14 अगस्त से महिलाओं के खातों में इस योजना के तहत पैसे जमा कर दिए जाएंगे और 15 अगस्त तक सभी महिलाओं को यह राशि मिल जाएगी।

इसके बाद हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के खातों में ₹1500 जमा किए जाएंगे। वहीं आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण, निवास प्रमाण, बैंक पासबुक, आवेदक का फोटो, निवास या जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं।

योजना के आवेदन पोर्टल, मोबाइल ऐप या सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन 'नारी शक्ति एप' पर भी भरा जा सकता है जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article