अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा , 30 लोग दबे, पांच से अधिक की मौत की आशंका

01:10 PM Jan 10, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक बड़ी घटना घट गई। गुरुवार शाम सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ क्षेत्र में कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 30 लोग दब गए। जिसमें से 5 से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement


घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी से मलबे से निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

Advertisement


यह हादसा मुंगेली जिले में बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रामबोड गांव में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर जाने से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। 30 मजदूर इसी के मलबे के नीचे दब गए।

Advertisement

यह देख प्लांट में काम कर रहे अन्य कर्मचारी चीख-पुकार मचाने लगे। आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई।

Advertisement


इस हादसे की सूचना मिलने के बाद सरगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।


बताया जा रहा है कि कुसुम प्लांट को इलाके में स्पंज आयरन फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है। यह फैक्ट्री अभी निर्माणाधीन है. गुरुवार को काम काज के दौरान ही चिमनी गिर पड़ी और 30 लोग उसी में दब गए। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी है. मलबे को हटाने बड़ी क्रेन और JCB मशीन मंगवाई गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं. बड़ी संख्या में पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है।

Advertisement
Tags :
ChattisgarhTendungViral news
Advertisement
Next Article