For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
केदारनाथ में हुआ बड़ा हादसा   mi 17 से छिटक कर गिरा हेलीकॉप्टर  जान माल की सूचना नहीं

केदारनाथ में हुआ बड़ा हादसा : MI 17 से छिटक कर गिरा हेलीकॉप्टर, जान माल की सूचना नहीं

12:18 PM Aug 31, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

केदारनाथ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां गौचर के बीच भीमबली के समीप एक हेलिकॉप्टर गिर गया। खबरों के अनुसार केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। इसलिए MI-17 हेलिकॉप्टर से इसे लिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन तभी इसके तार टूट गए जिससे केस्ट्रल हेलिकॉप्टर नीचे मंदाकिनी नदी में गिर गया। फिलहाल इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF के जवानों ने हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की है।

Advertisement

Advertisement

लोगों ने क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता हुआ देखा तो चीख-पुकार ही मच गई। बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेली के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे। वहीं इस हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। लेकिन इस दौरान MI-17 अचानक अनियंत्रित हो गया। खतरे को देखते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेलिकॉप्टर को घाटी में ही ड्रॉप कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची थी। यह टीम फिलहाल स्थिति का मुआयना कर रही है।

Advertisement

Advertisement

इस बाबत जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना है, “आज शनिवार को MI-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण MI-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।”

Advertisement
×