उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बारात लेकर जा रही बस 200 फीट की गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 25 से 30 लोगों की मौके पर ही मरने की संभावना जताई जा रही है।हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये बस हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गाँव को जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते हैं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी मौके पर पहुंची लेकिन, उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा।बताया जा रहा है कि यह हादसा देर रात करीब आठ बजे सिमंडी गांव के पास हुआ जब बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और सीधा 200 फीट गहरी खाई में लुढ़कती हुई चली गई।वहीं बताया जा रहा है कि दुल्हन के घर से दो किमी की दूरी पर ही ये घटना हुई। जिसके बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। बस में सवार लोग जान बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गई, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके लिए आसपास के कई थानों की पुलिस को भी बुलाया गया है।रात के अंधेरे में ही टॉर्च और मोबाइल फोन की रोशनी में बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला गया।हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी में घायल का हालचाल जानने पहुँची, जहां उन्होंने ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। जिसके बाद वो वापस चलीं गईं। हादसे के बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।