उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार बड़ा हादसा होते होते टल गया । बताया जा रहा है कि ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ज्योर्तिमठ के पास दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद पिछले वाहन में आग लग गई थी। हादसे के वक्त वाहन में करीब 15 लोग सवार थे।जानकारी के अनुसार वाहन बदरीनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। वाहन में करीब 15 लोग सवार थे। जैसी ही वाहन ज्योर्तिमठ में गढ़वाल स्काउट के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे वाहन ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। वहीं पीछे से चल रहे वाहन का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और उसका वाहन आगे की गाड़ी से टकरा गया।बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद पिछले वाहन के अगले हिस्से में अचानक से आग लग गई। वाहन में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सूझबूझ से काम किया और बाल्टियों से पानी डालकर तुरंत आग को बुझाया। आग बुझने के बाद अंदर बैठे 15 यात्रियों की जान में जान आई। सभी यात्री ओडिशा के थे, जो बदरीनाथ दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे।