Manjul Memorial Scholarship Distribution Ceremony on 25th Augustअल्मोड़ा, 23 अगस्त 2024- मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति समारोह समिति की ओर से इस वर्ष का छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 25 अगस्त को नगर पालिका सभागार में आयोजित किया जायेगा।यह कार्यक्रम रविवार 25 अगस्त को प्रात: 11:30 बजे से शुरु होगा। कार्यक्रम में इस बार के भैसियाछाना ब्लॉक के चयनित 4 आवेदकों के अलावा पिछले वर्ष के हवालबाग ब्लॉक के 4 लाभार्थियों सहित 8 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम आयोजन समिति से जुड़े निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, अमन के मुख्य कार्यकारी रघु तिवारी और सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र मणी भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को लगातार दो वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस वर्ष हवालबाग ब्लॉक के बच्चों को दूसरे वर्ष तथा भैसियाछाना ब्लॉक के चार बच्चों को पहले वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों और चयनित आवेदकों से तय समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।