देहरादून में कबाड़ के छह गोदामों में भयंकर आग, सात घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई
हरिद्वार की रानीपुर कोटवाली क्षेत्र के दादूपुर सलेमपुर में एक भयंकर आग लगने से लोगों के दिल व घरों में दहशत फैल गई। रविवार की देर रात से आग की लपटों ने छह कबाड़ के गोदामों को अटका दिया। लोगों में भगदड़ मच गई।
जानकारी के मुताबिक, आबादी के बीच बने कबाड़ियों के गोदामों में लगी इस अत्यधिक भयानक आग इतनी तेजी से फैली थी कि ऋषिकेश, रुड़की, भगवानपुर से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां भी जलसाजी के लिए मंगाई गई थी। आग को दमकल कर्मचारियों ने साढ़े सात घंटे की प्रयासों के बाद शांत किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के डेढ़ बजे लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और दमकल कर्मियों ने सुबह आठ बजे तक आग को बुझाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मामूली नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
बता दें, इस घटना के पीछे आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात है और जांच की जा रही है। नुकसान के मामले की जांच भी शुरू की गई है।