mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
राजघाट में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक  बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार बोली थैंक्यू

राजघाट में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, बेटी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार बोली थैंक्यू

11:43 AM Jan 08, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाने के आदेश जारी कर दिए है। उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

Advertisement bjp-ad 25


इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और तस्वीरें एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार को मेरे बाबा के लिए स्मारक बनाए जाने के फैसले के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया और आभार।"

Advertisement


शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "हमने इसकी मांग नहीं की थी लेकिन इसके बावजूद ये फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन शालीन भाव से बेहद अभिभूत हूं।"

Advertisement

उन्होंने लिखा, बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगना नहीं चाहिए, ये मिलना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि पीएम मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया। यह बाबा के लिए मायने नहीं रखता है, जहां वह हैं तारीफ या आलोचना से परे। लेकिन उनकी बेटी के लिए इस खुशी का बयां कर पाने के लिए शब्द नहीं है।"


वहीं केंद्र सरकार की ओर से शहरी और आवास मंत्रालय ने अपने आदेश में लिखा है, "सक्षम प्राधिकारी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी की समाधि स्थापित करने के लिए "राष्ट्रीय स्मृति" परिसर (राजघाट परिसर का एक भाग) के भीतर एक नियत स्थल को मंजूरी दे दी है।"

Advertisement
Tags :
×