चलती कार में नाबालिग से किया गैंगरेप, जबरन उठाकर ले गए आरोपी फिर पानी में पिलाया नशीला पदार्थ
मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी दलित नाबालिग के साथ नामजदों ने जबरन कार में लेकर गए और सामूहिक दुष्कर्म किया है। जिस पर पिता ने नामजद व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें कहा गया है कि नशीला पदार्थ देकर लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। बच्ची को जबरन गाड़ी में बैठाया और चलती गाड़ी में तीन ने उसके साथ बलात्कार किया है। हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद किशोरी ने मेडिकल से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक दलित पिता ने थाने में पहुंच कर शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा कि बीते दिन उसकी नाबालिग बेटी कस्बा में एक दुकान से नाश्ते का सामान लेने गयी थी। आरोप है कि तभी उसकी बेटी को वहां मौजूद पड़ोसी युवक ने पीने का पानी दिया।
उसे पीने के बाद उसका सिर चकराने लगा। इस दौरान कार सवार युवक अपनी ईको कार में उसे डाल कर ले गये। पिता ने आरोप लगाया कि दो नामजद और एक अन्य ने हाइवे पर ले जाकर उसकी बेटी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी बेटी ने घर आने पर दी।
पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की सूचना पर दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बयान लिये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली छाता संजय त्यागी ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध है।
किशोरी ने मेडिकल कराने से मना कर दिया है। किशोरी के मेडिकल न करवाने के कारण जांच में समस्या हो सकती है। हालांकि किशोरी के बयान के आधार पर गाड़ी की जानकारी निकाली जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं जिससे गाड़ी और चालक की जानकारी मिले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।