हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां भारी बर्फबारी के बीच हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) की एक बस बर्फ पर फिसलकर नीचे की ओर जाने लगी। यह बस आगे चलकर एक पिकअप से टकराई, और इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर सामने आया, जिसमें बस को बर्फ पर फिसलते हुए देखा जा सकता है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिस कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। इस वजह से कई बड़े वाहन स्किड हो रहे हैं।नारकंडा में बर्फ पर फिसली HRTC बस पिकअप से भिड़ी, अगर पिकअप नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।।#Shimla #HRTC #HimachalPradesh pic.twitter.com/ttTZW5gdnw— Gems of Himachal (@GemsHimachal) December 27, 2024जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को गुरुवार सुबह HRTC की एक बस धर्मशाला से शिमला के ज्यूरी जा रही थी। इस दौरान नारकंडा में बस सड़क पर फिसलते हुए दिखाई दी। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।