हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उस्कोना गांव में सकारात्मक बदलाव की वाहक बनी मनरेगा  महिलाओ को दिखाई आत्मनिर्भरता की राह

उस्कोना गांव में सकारात्मक बदलाव की वाहक बनी मनरेगा, महिलाओ को दिखाई आत्मनिर्भरता की राह

07:42 PM Nov 07, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

MNREGA became a medium of positive change in Uskona village, showed women the path to self-reliance

Advertisement

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना के तहत विकास खंड हवालबाग की ग्राम पंचायत उस्कोना में आजीविका संवर्धन योजना से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।

Advertisement


मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 में इस ग्राम पंचायत के 25 परिवारों का चयन कर उन्हें 99000 रुपये के पैकेज के तहत उन्नत पशुपालन के लिए गोशाला, पशु चारानाद, कम्पोस्ट पिट और न्यूट्री गार्डन जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं।
इसके तहत 16 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विशेष रूप से लक्षित किया गया।

Advertisement

इन महिलाओं ने इन गोशालाओं में गायें पालनी शुरू कीं और अब प्रति माह 6000 से 8000 रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं। इतना ही नहीं, पशु चारानाद और कम्पोस्ट पिट के माध्यम से कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। न्यूट्री गार्डन से ग्रामीण परिवारों को अपने बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है।


ग्राम पंचायत उस्कोना के लाभार्थी परिवार इस योजना के क्रियान्वयन से बेहद खुश हैं।
ग्रामवासियो के अनुसार उक्त योजना न केवल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही है।


यह पहल ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा योजना की सफलता का एक उदाहरण है, जो न केवल रोजगार सृजन करती है बल्कि ग्रामीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Advertisement
Tags :