पेंशनर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा की मासिक बैठक, समस्या का जल्द हो निराकरण
Monthly meeting of Pensioners Association, problem should be resolved soon
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक में समस्याओं का त्वरित निस्तारण की मांग की गई।
इस मौके पर 16 सितंबर को रुद्रपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रतिभाग करने पर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी ने गोल्डन कार्ड में 50 सेवानिवृत व 30 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन से कटौती की मांग की साथ ही प्रदेश स्तर से की जा रही कार्यवाही की जानकारी जिला स्तर की संस्था को होनी चाहिए।
अधिकांश पेंशनर्स द्वारा गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं मिलने के कारण इस सुविधा को लेने से मना कर दिया है।
वक्ताओं ने कोरोना काल के 18 माह के डीए को वापस दिलाने की मांग प्रदेश स्तर से की गई।
पेंशनर्स की 65 में 05 प्रतिशत वृद्धि, 70 साल में में 10 प्रतिशत वृद्धि, 75 वर्ष में 15 प्रतिशत वृद्धि, 80 साल में में 20, प्रतिशत की वृद्धि की मांग का समर्थन किया गया।
इसके अलावा कॉम्यूटेशन की राशि 15 साल की जगह 12 साल किए जाने की मांग का समर्थन किया गया क्योंकि ब्याज दर पहले 12 प्रतिशत थी अब 08 प्रतिशत हो गई है। यदि मांग नहीं मानी जाती है तो न्यायालय की शरण में जाने पर भी विचार किया गया।
कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार न्यायालय में दायर वाद में सहभागिता की जायेगी
यह मांग 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत कर्मी जिनकी उसके अगले दिन वेतन वृद्धि है उन्हें भी न्यायालय के निर्णयानुसार वेतन वृद्धि मिलना चाहिए।
प्रति वर्ष की भांति वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किए जाने की जानकारी भी दी गई।
रुद्रपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रतिभाग हेतु हेम चन्द्र जोशी अध्यक्ष, मोहन चन्द्र कांडपाल, चंद्रमणि भट्ट सचिव, गिरीश चन्द्र जोशी मनोहर लाल के नाम पर चर्चा की गई। और सभी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष की बात का समर्थन किया गया।
हेम जोशी द्वारा डे केयर संस्था द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह की जानकारी दी गई।
इस बैठक में अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, मोहन चन्द्र कांडपाल, जेसी दुर्गापाल, आनन्द सिंह बगड़वाल, गोकुल सिंह रावत, मथुरा दत्त मिश्रा, गिरीश चंद्र जोशी, भागीरथ पांडे पुष्पा कैड़ा, प्रताप सिंह सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुनयना मेहरा, रमा भट्ट, मदन सिंह मेर, आनन्द बल्लभ लोहनी एस बोरा, किशोर चन्द्र जोशी, विपिन चन्द्र जोशी, नरेन्द्र सिंह नेगी, शंकर दत्त भट्ट, बाला दत्त कांडपाल, रमेश चन्द्र पाण्डेय, नारायण सिंह बिष्ट, मदन सिंह मनराल, मनोहर लाल, आदि अनेक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आनन्द सिंह बगड़वाल द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा का स्वागत किया गया।
ऐठानी जी द्वारा कई अस्पतालों में गोल्डन कार्ड पर इलाज की सुविधा नहीं मिलने की जानकारी दी गई। कई नए सदस्यों द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई। सभी ने उनका हार्दिक स्वागत किया गया।