रेलवे में टेक्नीशियन पद पर निकली 14000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, ये रही सारी डिटेल
RRB Technician Recruitment 2024 : भारतीय रेलवे ने आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के रिक्त पदों की संख्या अब बढ़ा दी है। पहले इन पदों की संख्या 9000 थी लेकिन अब इन पदों पर 14000 से भी अधिक लोगों की भर्ती होगी और फिर से आवेदन करने का मौका मिलेगा।
भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन भर्ती 2024 के आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर बताई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती में वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी है अब कल 14298 रिक्त पदों की भर्ती होगी। करीब 5000 वैकेंसी बढ़ा दी गई है।
आरआरबी ने टेक्नीशियन भर्ती के तहत ग्रेड-1 और सिग्नल ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती निकली थी। जब यह भर्ती निकाली गई थी तब आरआरबी ने कुल 9144 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया था लेकिन अब इसमें 5254 पदों को बढ़ा दिया गया है और इसको लेकर वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन में बढ़ी हुई वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो भी ओपन कर दी गई है और यह 15 दिनों तक एक्टिव रहेंगी लिंक कब से ओपन होगा यह भी जानकारी नहीं मिली है इसके लिए कैंडिडेट आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा जो कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं वह भी एप्लीकेशन फॉर्म को मोडिफिकेशन कर सकते हैं। इसके लिए भी लिंक आरआरबी की वेबसाइट पर 15 दिन के लिए उपलब्ध होगा।
आपको बता दे कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए ₹500 की फीस देनी होगी। सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद ₹400 वापस कर दिए जाएंगे। आरक्षित वर्ग के लोगों से एप्लीकेशन फीस 250 रुपए ली जाएगी जो टेस्ट में शामिल होने के बाद वापस कर दी जाएगी।
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए उम्मीदवरों को 10वीं पास के होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए। टेक्नीशियन ग्रेड फर्स्ट सिग्नल के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल और टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को तीन साल, एक्स सर्विसमैन को 3 से आठ साल और दिव्यांग उम्मीदवारें को 8 से 15 साल की छूट मिलेगी