अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

बेटे की नौकरी लगाने के लिए मां ने फेक दिए 34 लाख रुपए, फिर आया ज्वाइनिंग लेटर खोलते ही उड़ गए होश, जानिए पूरा मामला

03:08 PM Dec 22, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

आज के समय में हर मां-बाप यही चाहते है कि उनके बच्चों का भविष्य बेहतर हो। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करते है। सभी परिजनों का यही सपना होता है कि उनके सामने ही इनकी बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाए। ऐसा ही सपना हरियाणा के सोनीपत के पास स्थित मैपस्को सिटी में रहने वाली एक मां ने अपने बेटे के लिए देखा।बेटे की नौकरी के लिए मां ने बिना सोचे समझे एक शख्स पर भरोसा किया और 34 लाख से ज्यादा रुपए दे दिए।

Advertisement

जब बेटे की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर घर आया, तो उसे खोलते ही सभी के चेहरे पर हवाइयां छा गई। दरअसल, मैपस्को सिटी निवासी एक महिला के साथ बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख 50 हजार रूपये ठगने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 27 थाना पुलिस शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षा विभाग भिवानी में क्लर्क के पद पर तैनात है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, मैपस्को सिटी निवासी पीड़ित महिला ओमपति ने बताया कि उनकी मुलाकात सत्संग में नरेश नाम के युवक से हुई थी। नरेश भिवानी शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क पद पर तैनात है। पीड़ित महिला ने आगे बताया कि नरेश ने उसे अपनी धर्म की बहन बना लिया और उसे उसके बेटे को विदेश भेजने और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख से ज्यादा रुपए की राशि ठग लिए। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे के नाम पर ज्वाइनिंग लेटर तक उन्हें दे दिया, जो कि फर्जी था। आरोपी ने अलग-अलग खातों में उनसे रुपए डलवाए थे।

Advertisement

पैसे मांगने पर वह उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। जब इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अब जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article