लालकुआं के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात शिशु के शव मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी लालकुआं में फिर मां की ममता शर्मसार हुई है। जहां किसी ने अपने नवजात बच्चे का शव नहर में फेंक दिया। सुबह मोटाहल्दू स्थित गांव में खेतों में सिंचाई करते समय नहर में लोगों ने एक नवजात का शव देखा। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना लोगों ने वर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था। जांच पड़ताल में पता चला कि नवजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया है।प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि संभवत नवजात का शव नहर में बहकर आया होगा। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही नहर के किनारे लगे लोगों के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।